मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में स्थित नवगछिया में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जेती से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को सौंपा गया है. बता दें कि पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस वीडियो में दो लोगों को साफ- साफ दो अलग- अलग हथियार से खुलेआम लगातार एक के बाद एक फायरिंग करते देखा जा सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इसे देखा है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.