मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को रांची पहुंचेंगे. तीन दिनों के झारखंड प्रवास के दौरान वे अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से मिलेंगे और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी प्रमुख रविवार की सुबह रांची पहुंचेंगे और उसी दिन पार्टी के प्रदेश कमिटी के लोगों से मिलकर संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा की रविवार को प्रमुख सहनी विधानसभा मैदान में आयोजित पार्टी के राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सहनी मंगलवार को पटना लौटेंगे.
झारखंड में तेजी से हो रहा है पार्टी का विस्तार
पार्टी के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि वीआईपी का झारखंड में विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी का बड़ा सम्मेलन रांची में आयोजित किया जाएगा, जिसमें झारखंड के अलावा बिहार के भी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य फोकस गरीब और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाना है. झारखंड की जनता को उनका अधिकार दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर हैं. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के आने से कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ेगा.
14 नंवबर से पार्टी लड़ेगी बिहार में आरक्षण की लड़ाई
विकासशील इंसान पार्टी अब आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरेगी. अति पिछड़ा के आरक्षण को लेकर वीआईपी बिहार के सभी प्रखंडों में 14 नवंबर से इसकी शुरुआत करेगी. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में आरक्षण की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. उन्होंने इसके लिए सभी को एकसाथ आने की अपील करते हुए नारा भी दिया कि अति पिछड़ा आरक्षण की हुई हकमारी, सब मिलकर लड़ेंगे भाई ‘.