बिहार के दो जिलों में लगातार पिछले तीन दिनों से हालात बिगड़े हुए हैं. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को शुरू हुई हिंसक झड़प शनिवार देर रात को भी जारी रहा. प्रशासन लगातार मुस्तैद रही लेकिन उसके बाद भी उपद्रवियों ने बेखौफ होकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. सासाराम में शनिवार को एक बम ब्लास्ट की घटना ने फिर से प्रशासन को हरकत में ला दिया. वहीं बिहारशरीफ में शनिवार को भी माहौल बिगड़े और गोलीबारी की गयी.

बिहारशरीफ में फिर गोलीबारी

बिहारशरीफ में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी माहौल बिगड़ा. अचानक देर शाम को कुछ उपद्रवियों ने धार्मिक स्थानों को निशाना बना लिया. लहेरी थाना क्षेत्र के पहड़पुरा मुहल्ले में उपद्रवियों ने एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इस दौरान अचानक फायरिंग भी शुरू हो गयी. एक युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गयी.

Also Read: बिहार में हिंसा: बिहारशरीफ में फिर चली गोली, युवक की मौत, रात 8 बजे माहौल ऐसे हुआ तनावपूर्ण..


बिहारशरीफ में धारा 144 लागू

बिहारशरीफ में माहौल बिगड़े तो प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी. धारा 144 लागू है. प्रशासन की ओर से यहां इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गयी है. वहीं लोगों से अपील की गयी है कि वो अपने-अपने घरों में ही रहें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है.वहीं एसपी और डीएम खुद दलबल के साथ कैंप कर रहे हैं.


सासाराम में बम ब्लास्ट 

इधर, सासाराम में बिगड़े माहौल पर काबू पाने के बाद प्रशासन को तब हरकत में आना पड़ा जब अचानक एक बम ब्लास्ट की घटना सामने आई. बम ब्लास्ट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए BHU रेफर किया गया. वहीं बिहार पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि यह सामप्रदायिक घटना नहीं है. मामले की जांच चल रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan