गोपालगंज में नाबालिगों के लापता होने पर पुलिस सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्रवाई करेगी. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सभी थानों में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को इसकी शपथ दिलायी जा रही है. हथुआ में एसडीपीओ अनुराग कुमार ने हथुआ थाने के पुलिसकर्मियों को इसकी शपथ दिलायी. दरअसल पटना में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई घटना के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त हुआ है. इसी के तहत सभी जिलों को निर्देश दिया जा रहा है.