मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar Hospital condition News मोतिहारी के सदर अस्पताल का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला का टॉर्च की रोशनी में महिला चिकित्सकों की टीम ऑपरेशन कर रही है. यह महज संयोग है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. वायरल वीडियो मोतिहारी के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक महिला सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात में डिलीवरी के लिए आयी थी. मामले के सामने आने के बाद सीएस अंजनी कुमार ने मामले में जांच कराने की बात कही.
ना इन्वर्टर न जनरेटर
सूत्रों का कहना है कि सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक गर्भवती महिला भर्ती थी. मेडिकल कारणों से महिला का तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी था.लेकिन, सदर अस्पताल में बिजली गुल थी. जेनरेटर और इनवर्टर में से कोई भी काम नहीं कर रहा था.इधर, गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. सुरुची स्मृति ने गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने का फैसला लिया और उन्होंने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दिया. महिला एवं नवजात की स्थिति ऑपरेशन के बाद सामान्य और स्थिर बताया जा रहा है.
अस्पताल प्रबंधक ने क्या कहा?
अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने इस मामले में कहा कि “कुछ तकनिकी खराबी के वजह से बिजली गुल हो गई थी. लेकिन जल्द ही सुधार कर लिया गया. भविष्य में ऐसी समस्या नहीं हो इसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था करा दी गई है ताकि आगे से इस तरह की शिकायत सामने नहीं आए.
वीडियो- मोतिहारी से अरविंद