मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
गरीबों और निषदों की पार्टी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है मुकेश सहनी जो निषादों की आरक्षण की मांग को लेकर 25 जुलाई से निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले हैं. लेकिन इस यात्रा के लिए उन्होंने चार करोड़ रुपये की बस मंगवाई है. मुकेश सहनी ने अपनी इस यात्रा के लिए मर्सिडीज बेंज की बस को मॉडिफाइड करवाया है. जो कि मुंबई से पटना आई है. बस में 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह बस किसी राज दरबार की तरह लगता है. इसके साथ ही बस में आलीशान व लग्जीरियस बेडरूम व बाथरूम भी बनाया गया. इसके साथ ही बस में मुकेश सहनी के बैठने और मीटिंग करने के लिए राजशाही अंदाज के कुर्सी व सोफ़े लगाए गए हैं. इस मीटिंग हॉल में आने के बाद कुछ ऐसा लगेगा जैसे किसी राजदरबार में आ गए हों. वहीं अगर बस के बाहर की बात करें तो लाल रंग की इस बस पर मुकेश सहनी की कई तसवेरेन लगाई गई है. साथ ही लिखा है… बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषादों ने ललकारा है… आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं… गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. इसके साथ ही शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर भी बस पर लगायी गई है. देखिए इस वीडियो में कैसी है ये बस और क्या है किसकी खासियत…