पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया और स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंची स्टेशन
पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे स्टेशन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया. स्टेशन के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई.
![पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया और स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंची स्टेशन 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f92b1eb1-8df0-410a-89d1-11e441433c7a/13pat_131_13102023_2.jpg)
पटना जंक्शन को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली. शुक्रवार को लगभग चार बजे डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि कुछ ही देर में पटना जंक्शन को बम से उड़ा दिया जायेगा. रिजर्वेशन काउंटर के पास एक लड़का लाल रंग का बैग लेकर खड़ा है. उसके बैग में बम है और वह जंक्शन पर बम को रखने जा रहा है. बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही डिप्टी एसएस ने तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने नंबर की जांच की तो पता चला कि फोन करने वाला का लोकेशन तमिलनाडू में हैं. जिस नंबर से कॉल आया वह छपरा के दिघवारा के रहने वाले बिट्टू यादव के नाम पर है. रेल पुलिस की एक टीम छपरा में छापेमारी करने के लिए निकल गयी. बम की सूचना मिलने के बाद दानापुर से आरपीएफ और पटना पुलिस की डाॅग स्क्वाॅयड व बम स्क्वाॅयड की टीम पटना जंक्शन पर पहुंच सघन छानबीन शुरू कर दी.
धमकी देने वाले युवक के द्वारा बताये गये लाल बैग लिये युवक को खोजा जाने लगा, लेकिन कही भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखायी दिया. रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, पटना आरपीएफ प्रभारी सुशील सिंह के अलावा स्थानीय पुलिस और जीआरपी के करीब 100 अफसर और सुरक्षाकर्मियाें ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
करीब तीन घंटे तक टीम ने पार्सलघर, बुकिंग काउंडर, पूछताछ केंद्र, वेटिंग हाॅल से लेकर सभी प्लेटफार्म की तलाशी ली. मामले की गंभीरता काे देखते हुए खुफिया और स्पेशल ब्रांच की टीम भी पटना जंक्शन पहुंच गयी.
इस दाैरान टीम ने पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनाें में भी सर्च किया. ट्रेन के शाैचालय में भी डाॅग स्क्वाॅयड व बम स्क्वाॅयड की टीम गई. यात्रियाें के सामान की भी तलाशी ली गयी. डीएसपी ने बताया कि मामले में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. जंक्शन पर कोई संदिग्ध वस्तु या बैग नहीं मिला है.
Also Read: Patna Smart City: मल्टी मॉडल हब से बढ़ेगी पटना जंक्शन की खूबसूरती, अंडरग्राउंड रास्ते से पहुंच सकेंगे स्टेशन30 मई को भी मिली थी धमकी
वहीं इससे पहले 30 मई काे पटना कंट्राेल रूम में किसी ने काॅल कर धमकी दी थी कि पटना जंक्शन काे बम से उड़ा दिया जायेगा. धमकी देने वाले राजेश कुमार रंजन सहरसा के साैर बाजार थाना के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है. पुलिस ने उसे उसी दिन सहरसा से गिरफ्तार कर लिया था. तब पता चला कि वह तीसरी पत्नी के पति को फंसाने के लिए उसी के नंबर से कॉल किया था.