मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
गया. रायकाशी नाथ मोड़ के पास स्थित एक बैंक के अधिकारी अमित कुमार से साइबर गिरोह के द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले बैंक अधिकारी अमित कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर गिरोह ने 36,885 रुपये उड़ा लिये.
इस मामले में पीड़ित बैंक अधिकारी ने सिविल लाइंस थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया.
कॉल करनेवाले ने अपना परिचय एसबीआइ वेरीफिकेशन सेल के कर्मचारी के रूप में दिया. उसने कहा कि बैंक के द्वारा अापके खाते से जो रुपये कटे हैं, वह वापस आ जायेगा.
आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जायेगा और उसमें लिंक करेंगे, तो पैसा वापस आ जायेगा. इसके बाद प्रोसेस करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से ठगी हो गयी.
उनके क्रेडिट कार्ड से 36,885 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इधर, इस मामले में सिविल लाइंस थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवगोपाल राय ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Posted by Ashish Jha