कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे फेज के तहत बिहार दौरे पर आए.

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे फेज के तहत बिहार दौरे पर आए. राहुल गांधी शुक्रवार को सासाराम में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी रोड शो में खुली जीप पर सवार था. दरअसल, राहुल गांधी ने ही तेजस्वी यादव से अनुरोध किया वो कुछ देर के लिए ड्राइव करें. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी इस अनुरोध को स्वीकार किया और ड्राइविंग सीट पर पहुंच गए. तेजस्वी यादव ने जीप की स्टेयरिंग थाम ली और राहुल गांधी इस दौरान उनके बगल में बैठे रहे.