मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार में सत्ता बदली है और एनडीए फिर एकबार सत्ते में लौटी है. महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब राजद विपक्ष में है. एकबार फिर से उपमुख्यमंत्री वाला बंगला अब तेजस्वी यादव से छिना जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के आवास बदले जा रहे हैं. भविष्य में विधानसभा अध्यक्ष बदलते ही उन्हें भी वर्तमान में आवंटित आवास छोड़कर दूसरे आवास में शिफ्ट करना होगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब 05 देशरत्न मार्ग का बंगला छोड़ना होगा. उपमुख्यमंत्री के लिए बने इस बंगले में अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहेंगे. जानिए और किन नेताओं का आवास बदला जाएगा..