मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
पटना यूनिवर्सिटी (patna university) में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) भी पहुंचे थे. पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में सीनेट हॉल का उद्घाटन भी हुआ.
राज्यपाल और नीतीश कुमार दोनों थे आमंत्रित
सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी की ओर से शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित 35 रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में 21 अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी सम्मानित हुए. सीनेट हॉल का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी उपस्थित थे. स्टेज पर एक तरफ राज्यपाल खड़े थे. दूसरी ओर नीतीश कुमार थे. बाद में दोनों एक साथ फोटो भी खिंचवाया.