मुख्य बातें

Surya Grahan 21 jun 2020, Grahan kab se kab tak hai, Surya Grahan Timing, Bihar and Jharkhand Live Updates : भारत में आगामी 21 जून 2020 बेहद खास है. इस दिन धरती से लेकर अंतरिक्ष तक में खास इंवेट होने वाला है. सूर्य ग्रहण कल 21 जून को लग रहा है. यह ग्रहण भारत दक्षिण पूर्व यूरोप व पूरे एशिया में देखा जा सकेगा. इस बार कुरुक्षेत्र इसका केंद्र बिंदु रहेगा. सूर्य ग्रहण मिथुन राशि मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा. यह ग्रहण 06 घंटे का होगा. आइए जानते हैं कि बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कैसा दिखेगा सूर्य ग्रहण का नजारा और यहां ये मिलने वाली इस खगोलीय घटना की हर अपडेट्स के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग पर लगातार बने रहें…