Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस सूर्य ग्रहण को बेहद कष्टकारी बताया जा रहा है. लेकिन, बिहार में सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. सूर्य पर राहु-केतु की छाया और शनि की वक्र दृष्टि से वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वालों की समस्या बढ़ेगी.

जबकि मेष और कर्क राशि पर इसका कम बुरा असर पड़ेगा. वहीं, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि की लोग योजनाओं की अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे. ग्रहण काल के एक दिन के बाद मेष राशि में गुरु का गोचर होगा. जो कि मेष राशि तथा मेष लगन के लोगों के लिए परेशानी बनेगी , इसका प्रभाव से जीवन में उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगा ,दांपत्य जीवन में कई तरह से परेशानियों का कारण बनेगा. वही शुक्र के प्रभाव से पुरुष में प्रोटेस्ट की बीमारी के शिकार हो सकते हैं. इससे पीड़ित लोग अपनी बीमारी के प्रति लापरवाही नहीं बरते. इस ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं दिखायी देगा और न ही इसका सूतक का प्रभाव रहेगा.

मेष राशि में लगने वाले सूर्यग्रहण के योग से मानव जीवन पर तो प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन खगोलीय गोचर में इस सूर्यग्रहण का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा. 20 अप्रैल 2023 के बाद इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव खूब देखने को मिलेगा . मेष राशि में पहले से सूर्य बैठे हुए हैं, राहु पहले से ही मेष राशि में विराजमान है. ग्रहण में राहु केतु का प्रभाव ज्यादा बना रहता है. इस दिन सूर्य चंद्रमा के साथ अश्विनी नक्षत्र में रहेंगे. इस समय न्यायप्रिय ग्रह शनि जो शतभिषा नक्षत्र तथा कुम्भ राशि में है. वही मंगल आद्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि में है. केतु स्वाति नक्षत्र में गोचर कर रहे होंगे, शतभिषा,आद्रा और स्वाति तीनो नक्षत्र के स्वामित्व राहु है.जिस समय जब ग्रहण लग रहा है इस समय 6 ग्रह राहु केतु के नक्षत्र में रहेगे, इन सभी ग्रहों का प्रभाव नकारात्मक रहेगा. जो कई तरह के महामारी उत्पन करेगा.

ग्रहण काल के एक दिन के बाद मेष राशि में गुरु का गोचर होगा जो मेष राशि तथा मेष लगन के लोगों के लिए परेशानी बनेगा. इसका प्रभाव से जीवन में उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगा, दांपत्य जीवन में कई तरह से परेशानियों का कारण बनेगा. वही शुक्र के प्रभाव से पुरुष में प्रोटेस्ट की बीमारी हो सकती है. इससे पीड़ित व्यक्ति लापरवाही नहीं करें . इस ग्रहण का प्रभाव भारत में दिखाई नहीं देगा और नहीं इसका सूतक का प्रभाव रहेगा

जानें कब लगेगा सूर्य ग्रहण

20 अप्रैल 2023 सुबह 07:04 से लेकर 12:29 बजे तक रहेगा .

क्या प्रभाव खगोलीय पर रहेगा

तांबे के भाव में बढ़ोतरी होगा सोने के मूल्य में बढ़ोतरी होगी

कई तरह के संक्रमित रोग फैलेगा. गर्मी से बढ़ जाएगी .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रतन विशेषज्ञ

8080426594/9545290847