बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जल्द ही दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने जा रहा है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आयोग को एक पत्र भेजा है. वहीं, आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हां, हम कई परिणामों से उत्पन्न रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के पूरक परिणामों पर काम कर रहे हैं.’

14 हजार 762 अभ्यर्थियों का आएगा सप्लीमेंट्री रिजल्ट

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो कि एक से अधिक स्तर के शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं. लेकिन, ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उपस्थित हुए हैं. ऐसे में इतने पद पर पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी की जा रही है. इस तरह विभिन्न कोटि के जो अभ्यर्थी कुछ अंकों से सफल होने से वंचित हो गये हैं, उन्हें पूरक रिजल्ट में सफल होने का मौका मिल सकता है.

20 जनवरी से पहले जारी हो सकता है रिजल्ट

गौरतलब है कि दूसरे चरण के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका मल्टीपल रिजल्ट आया है. जिसकी वजह से कई सीट रिक्त हो गई हैं. अब आयोग इन्हीं रिक्तियों के एवज में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करेगा. जिसके तहत प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किए जाएंगे. हजारों अभ्यर्थी भी पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार सप्लीमेंट्री रिजल्ट ने 20 जनवरी से पहले जारी होने की संभावना है.

दूसरे चरण के सफल शिक्षकों की चल रही काउंसिलिंग

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. अब तक जारी किए गए रिजल्ट में 92 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग फिलहाल जिलों में चल रही है. दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.

Also Read: BPSC परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, प्रधान शिक्षक के 40506 पदों पर होगी भर्ती, शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 24 अगस्त को

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए गांधी मैदान में तैयारी शुरू

दूसरे चरण में नियुक्त छह प्रमंडलों के 29 जिलों से कुल 25 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. गुरुवार को जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पटना जिले के भी शिक्षक शामिल होंगे.

गांधी मैदान में सबसे अधिक पटना प्रमंडल के शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र पाने वाले में सबसे अधिक 8500 शिक्षक पटना प्रमंडल के होंगे, जिसमें सबसे अधिक पटना जिला के 2500 शिक्षक शामिल होंगे. बाकी बचे शिक्षकों को उनके मूल स्कूल या जहां ट्रेनिंग चल रही है वहीं, पर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

Also Read: BPSC TRE : तीन से 13 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते शिक्षक अभ्यर्थी, दस्तावेज सुधार का भी मौका

बसों से पहुंचेंगे शिक्षक

पटना प्रमंडल से 196 बसों के माध्यम से शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे, जिसमें पटना जिला से 75 बसों से 2500 शिक्षक, नालंदा से 40 बसों से 2000 शिक्षक, भोजपुर जिले से 38 बसों से 2000 शिक्षक, बक्सर से 13 बसों से 500 शिक्षक, रोहतास से 17 बसों से 1000 शिक्षक और कैमूर से 13 बसों से 500 शिक्षक आयेंगे. पटना प्रमंडल से 196 बसों के माध्यम से शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे. कुछ बसों को गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, बाकी बसों को मरीन ड्राइव पर ही पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.

शिक्षकों के लिए अलग अलग गेट बनाया जायेगा

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों के लिए अलग अलग गेट बनाया जायेगा. उसी गेट से शिक्षकों की जिलेवार एंट्री होगी. पटना समेत छह प्रमंडलों के 29 जिलों के शिक्षक गांधी मैदान आयेंगे. इसके अलावा पहले चरण में पूरक रिजल्ट वाले 2772 शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा.

Also Read: BPSC चयनित 25000 शिक्षकों को गांधी मैदान में मिलेगा नियुक्ति पत्र, 13 जनवरी को CM नीतीश देंगे ज्वाइनिंग लेटर

आठ से 20 जनवरी तक होगा नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व सभी प्राचार्य को निर्देश दिया है कि जिन प्रशिक्षण संस्थानों में छह जनवरी को प्रशिक्षण समाप्त हो रहा है. उन सभी संस्थानों में दूसरे चरण में बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त विद्यालय शिक्षकों का दो साप्ताहिक आवासीय आरंभिक प्रशिक्षण आठ से 20 जनवरी तक किया जायेगा.

पत्र में कहा गया है कि सभी प्राचार्य अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपने संस्थान के क्षमता के अनुरूप सात जनवरी की शाम से संस्थान में योगदान सुनिश्चित करेंगे. वहीं, चयनित शिक्षक जिन्होंने प्रशिक्षण के लिए 27 दिसंबर के बाद योगदान दिया है. उन्हें समेकित रूप से 13 जनवरी को विरामित करना सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: केके पाठक की मेहनत नए साल के दिन नहीं लाई रंग! शिक्षक तो स्कूल आएं, लेकिन बच्चों ने अपनाया ये तरीका