गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार

ऐतिहासिक गांधी घाट पर रविवार को बिहार राज्य पर्यटन निगम की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया. एक घंटे आरती के दौरान बीच- बीच मंत्रों उच्चार के उदघोषणा से घाट गूंजता रहा.

By Ashish Jha | August 20, 2023 7:51 PM
an image
undefined
गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 7

ऐतिहासिक गांधी घाट पर रविवार को बिहार राज्य पर्यटन निगम की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया. एक घंटे आरती के दौरान बीच- बीच मंत्रों उच्चार के उदघोषणा से घाट गूंजता रहा.

undefined
गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 8

आरती को देखने के लिए एक हजार से अधिक लोग देर शाम से ही जुटने लगे थे. शाम ढलते ही गांधी घाट का पूरा परिसर हर- हर गंगे से गूंज उठा.

गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 9

गंगा आरती को देखने के लिए लोग लोग दीघा- गायघाट पुल पर भी जमा हो गये. पुल चालू होने के बाद पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया था.

गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 10

पर्यटन विभाग की ओर से शनिवार को भी गंगा आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी भीड़ जमा हुई थी.

गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 11

गंगा आरती देखने के लिए पहले केवल घाट पर ही लोग आते थे, लेकिन इस बार गंगा आरती देखने का मौका जेपी गंगा पथ से गुजरनेवालों ने भी लिया.

गंगा आरती के दौरान घाट पर अलौकिक दृश्य, जेपी गंगा पथ पर देखनेवालों की लगी कतार 12

इसके कारण पुल और घाट पर अलौकिक दृश्य देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version