पिकअप व ऑटो की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

घटना को लेकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय कुमार को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:01 PM
an image

सरायगढ़. एनएच 57 पर सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के समीप शुक्रवार को सरायगढ़ से सब्जी लदा हुआ एक ऑटो को ललमनिया गांव जाने के क्रम में पीछे से एक पिकअप ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण ऑटो पलट गयी. ऑटो पलटने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया गांव निवासी 24 वर्षीय संजय कुमार एक ऑटो में सब्जी लादकर अपने गांव ललमनिया जा रहा था. एनएच 57 पर झाझा गांव के समीप तेज रफ्तार में सरायगढ़ से निर्मली की ओर जा रही पिकअप गाड़ी ने ऑटो में ठोकर मार दी. जिसके कारण ऑटो में सवार संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि ऑटो चालक बाल-बाल बच गये. ऑटो चालक अपना ऑटो छोड़कर फरार हो गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय कुमार को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया. डॉ विभूति कुमार विमल ने घायल संजय कुमार का इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version