डीएम के वीरपुर हवाई अड्डा निरीक्षण से गदगद युवा कांग्रेस नेता ने बांटी मिठाईयां
उन्होंने हमेशा सुपौल जिले में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग की थी
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-14T16-02-21-1024x576.jpeg)
सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शनिवार को शहर के महावीर चौक पर अपने समर्थकों के साथ मिठाई वितरित करते हुए वीरपुर एयरपोर्ट को चालू करने के लिए किए गए संघर्ष की सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी लगातार कोशिशों और संघर्ष का ही नतीजा है कि वीरपुर एयरपोर्ट को चालू करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया और कार्य को शीघ्र पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. कहा कि उन्होंने हमेशा सुपौल जिले में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग की थी. यदि वीरपुर एयरपोर्ट का संचालन संभव नहीं होता तो सहरसा एयरपोर्ट को सुचारू रूप से चालू करने की मांग कर रहे थे. कहा कि उसके संघर्ष और प्रयासों का परिणाम सामने आया है. वीरपुर एयरपोर्ट को जल्द ही सुचारू रूप से चालू किये जाने से कोसी क्षेत्र के लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी और वे आसानी से दूर-दराज जा सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सहरसा एयरपोर्ट को भी सुचारू रूप से चालू करने की अपनी मांग को लेकर लगातार संघर्ष करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है