चाकू से वार कर महिला को किया जख्मी

नगद सहित जेवरात की लूट

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:12 PM
an image

नगद सहित जेवरात की लूटछातापुर. छातापुर थानाक्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या चार में बुधवार की देर रात यूवकों ने एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. 25 वर्षिया महिला के नाजूक अंग पर चाकू से कई वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. हमले के बाद सभी हमलावर नगदी व जेवरात रखे बक्सा लेकर मौके से भाग निकला. हमलावर युवकों ने 10 दिन पूर्व मामूली विवाद में महिला को उसके साथ संगीन अपराध करने का धमकी दिया था. घटना की जानकारी के बाद महिला के मायके वाले सोहटा पहुंचे और रक्तरंजित गर्भवती को उपचार के लिए गुरुवार की सुबह सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. सीएचसी में चिकित्सक डॉ प्रभात भास्कर के द्वारा एएनएम के सहयोग से जख्मी महिला की स्वास्थ्य जांच की गई. जिसके बाद महिला की नाजुक स्थिती को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सूचना के बाद थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और जख्मी महिला सहित परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. सी॓एचसी में मौजूद जख्मी के पिता नरपतगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी नूर आलम ने बताया कि उनके दामाद मो नजीर मजदूरी के लिए बाहरी प्रदेश गया हुआ है. उनकी बेटी रौशन खातुन सात माह की गर्भवती है और वह अपने दो बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी. देररात करीब तीन बजे नरपतगंज थाना क्षेत्र के बेलसंडी वार्ड संख्या 12 निवासी मो सद्दाम अन्य युवकों के साथ घर में घुस गया. जहां सद्दाम ने बिस्तर पर सो रही रौशन पर चाकू से कई वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद नगदी 60 हजार रूपये, जेवरात व महंगे वस्त्र रखे बक्सा लेकर मौके से भाग निकला. बताया कि 10 दिन पूर्व ही आरोपी सद्दाम ने मामूली विवाद में संगीन घटना करने की धमकी दी थी.

कहते हैं चिकित्सक

डॉ प्रभात भास्कर ने बताया कि एएनएम के सहयोग से की गई जांच में महिला के नाजूक अंग पर जख्म के कई निशान पाये गये हैं. जख्म वाले स्थान से लगातार रक्तस्राव हो रहा था. महिला चिकित्सक की आवश्यकता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे तुरंत ही सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि जख्मी महिला को समुचित उपचार के लिए रेफर किया गया है. आवेदन अभी अप्राप्त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version