विकासशील इंसान पार्टी की बैठक हुई बैठक, संगठन मजबूती पर किया गया विचार विमर्श
एनडीए सरकार से जनता का मन अब ऊब चुका है
– रामपुर स्थित पनोरमा हॉस्पिटल परिसर में हुआ कार्यक्रम
छातापुर.
प्रखंड के रामपुर स्थित पनोरमा हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी की बैठक हुई. वीआईपी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार साहनी की मौजूदगी में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई. वहीं पार्टी संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार सहनी, प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार मुखिया सहित स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार साहनी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम है. हमारा लक्ष्य बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. कहा कि एनडीए सरकार से जनता का मन अब ऊब चुका है. आमजनों में सत्ता परिवर्तन की लहर दिख रही है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी पार्टी को बूथ स्तर तक सबसे मजबूत बनाना प्राथमिकता है. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी लगातार काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही कुछ ही वर्षों में पार्टी इस मुकाम पर है. बैठक के दौरान पार्टी की संगठनात्मक संरचना, रणनीति, और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों को लेकर गहन चर्चा हुई. स्थानीय नेताओं के साथ विमर्श कर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई. जिला उपाध्यक्ष श्री सहनी ने बताया कि पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के पार्टी में शामिल होने से कार्यकर्ता जोश व जुनून से भर गये हैं. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी होने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ रहा है. बताया कि छातापुर विधानसभा में सभी बूथों तक संगठन को पहले से और मजबूत बनाया जायेगा. मौके पर संजय मुखिया, पवन साहनी, चंदन साहनी, रंभू मुखिया, राजेश मुखिया, विकास कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है