सड़क दुर्घटना में अज्ञात महिला की मौत, शव की पहचान में जुटी पुलिस

अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:32 PM
an image

सरायगढ़. पूर्वी कोसी तटबंध पर कुल्लीपट्टी गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 40 वर्षीया अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला को एक अज्ञात वाहन ने शुक्रवार की दोपहर करीब 01 बजे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर भपटियाही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात महिला के शव को भपटियाही थाना लाया गया. घटना को लेकर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि 40 वर्षीया अज्ञात महिला हरे रंग की सलवार सूट पहनी हुई है. मृतक अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पायी है. अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद महिला की लाश को 72 घंटे के लिए शव गृह सुपौल में रखा जाएगा. 72 घंटे में अज्ञात महिला की पहचान नहीं होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version