सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:22 PM
an image

वीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी पंचायत के बौराहा गांव के समीप रविवार की रात्रि शराब पीकर बाइक चला रहे दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉ सुशील कुमार की देख-रेख में प्राथमिक उपचार कराया गया. बाद में जख्मी की स्थित गंभीर देखते हुए उक्त दोनों को रेफर कर दिया गया. दोनों घायलों की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज निवासी 28 वर्षीय संतोष राम एवं 30 वर्षीय संजय राम के रूप में की गई. जानकारी अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में थे और अपने रिश्तेदारों से मिलकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में बौराहा के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गये. स्थानीय लोगों की सहयोग से उन दोनों को उपचार हेतु वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित डॉ सुशील ने उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉ सुशील ने बताया कि दोनों शराब के नशे में था, दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version