दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी, हालत गंभीर

सभी जख्मियों को गश्ती कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:21 PM

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टोल टैक्स के समीप शुक्रवार को दिन के करीब डेढ़ बजे दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को गश्ती कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी जख्मियों को बाहर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध जख्मी भीमपुर थाना क्षेत्र के चापीन गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मो कलीम का 26 वर्षीय पुत्र मो अरशद ने बताया कि हम अपने चाचा 35 वर्षीय मो नसीमुद्दीन के साथ शुक्रवार की सुबह 10 बजे त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय जमीन संबंधी किसी मामले को लेकर आए थे. वापस जब डेढ़ बजे दिन में बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जदिया त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां स्थित टोल टैक्स के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से ही जबरदस्त टक्कर मार दिया. घटना में दूसरा मोटरसाइकिल सवार थाना क्षेत्र के परसाही निवासी प्रमोद ऋषिदेव का 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है. चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायलों को त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया. जख्मी 26 वर्षीय मो अरशद, 35 वर्षीय मोनसीमुद्दीन और 26 वर्षीय अमित कुमार तीनों की हालत सामान्य नहीं है. तीनों को बेहतर इलाज के प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जख्मियों के दोनों बाइक को घटना स्थल से थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version