पिपरा बाजार में विकराल रूप ले रहा जाम की समस्या
स्थानीय निवासियों को इस समस्या से बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-26T15-50-07-461x1024.jpeg)
पिपरा सुपौल जिला के मध्य में अवस्थित पिपरा बाजार में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है. महावीर चौक से सुभाष चौक तक जाम आम बात हो गई है. जाम की यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब बाजार में वाहनों की संख्या बढ़ जाती है. जाम का प्रमुख कारण संकुचित सड़कें और अतिक्रमण है. बाजार की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से ठेला लगाना और अतिक्रमण प्रमुख कारण है. पिपरा से होकर गुजरने वाले दो राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 106 और एनएच 327 ई पर वाहनों की भारी आवाजाही के कारण भी जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इस समस्या से बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है. लोग जाम के कारण घंटों फंसे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है