अत्यधिक ठंड नहीं पड़ने से किसान व व्यवसायी की बढ़ी है चिंता
रबी फसल के स्वस्थ्य पौधा के लिए अत्यधिक ठंड व कुहासा आवश्यक
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-30T16-42-12-1024x461.jpeg)
– किसान को उत्पादन तो व्यवसायी के माल फंसने का सता रहा डर सुपौल जाड़े के मौसम में पहली बार सोमवार को लोगों को सूर्य भगवान का दर्शन संध्या चार बजे के बाद हुआ. इस दौरान पछिया हवा चलने से लोगों को अन्य दिनों की तुलना में अधिक ठंड का एहसास हुआ. सोमवार को बदले मौसम के मिजाज को लेकर लोगों में चर्चा होने लगी कि अब ठंड दस्तक देगी. लेकिन हल्की धूप खिलने के साथ ही पछिया हवा भी कम हुआ. जिस कारण लोग फिर ठंड को लेकर बेपरवाह नजर आये. अत्यधिक ठंड नहीं हुआ तो रबी फसल के उत्पादन पर पड़ेगा असर जानकार किसानों का कहना है कि रबी फसल के स्वस्थ्य पौधा के लिए अत्यधिक ठंड व कुहासा आवश्यक होता है. इलाके के लोग सभी प्रकार के रबी की फसल अपने-अपने खेतों में लगा चुके हैं. जिसका एक से दो बार पटवन के बाद उर्वरक का भी छिड़काव कर चुके हैं. ऐसे में यदि मौसम में परिवर्तन नहीं होगा तो, इसका सीधा असर फसल पर पड़ेगा. फसल में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं होगी. जिस कारण किसानों को लागत के अनुसार उत्पादन नहीं मिल सकेगा. लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि दिसंबर माह के बीतने पर भी पाला नहीं गिर रहा है. वहीं लोगों को गलन का भी एहसास नहीं हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि बारिश के बाद इलाके के तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. इसके बाद लोगों को कनकनी का एहसास होगा. यह मौसम उन्नत फसल के उपयुक्त माना जायेगा. गर्म कपड़े के बाजार में नहीं देखी जा रही गर्मी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्म कपड़े के बाजार में गर्मी नहीं देखा जा रही है. अपने-अपने दुकान में सजा कर रखे गर्म कपड़े को दुकानदार प्रतिदिन समेट कर वापस रख रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि गर्म कपड़े के एक से बढकर एक रेंज दुकान में लगाया है. लेकिन अधिक ठंड नहीं पड़ने के कारण उनलोगों का बिक्री काफी मंदा है. कई दुकानदारों ने बताया कि उनलोगों को बोहनी पर भी आफत आ गया है. बताया कि यदि ठंड नहीं पड़ती है तो उनलोगों द्वारा मंगाया माल डंप कर जायेगा. फैशन के दौर में हर वर्ष नये-नये फैशन के कपड़े मिलते है. इस वर्ष यदि उनलोगों का माल नहीं बिक सका तो उनलोगों को अगले साल गर्म कपड़े बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. न्यूनतम 13 व अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुपौल का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले शनिवार तक इसी प्रकार के मौसम का रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंगलवार से लेकर शनिवार तक धूप खिलने की प्रबल संभावना बताया जा रहा है. जबकि नये साल के मौके पर भी मौसम पूरी तरह खुशनुमा रहेगा. जिसका आनंद लोग ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है