14 मतों से पराजित कर सुनीता बनी किशनपुर की प्रखंड प्रमुख
14 मतों से पराजित कर सुनीता बनी प्रखंड प्रमुख
चुनाव में 21 पंचायत समिति सदस्यों ने लिया भाग, सुनीता को 17, दिलीप को 03 व एक मत किये गये रद्द सदर अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार की देखरेख में हुआ प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी को एसडीएम ने दिया प्रमाण पत्र प्रतिनिधि,सुपौल सदर अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में मंगलवार को किशनपुर प्रखंड के प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की देख-रेख में चुनाव कार्य संपन्न किया गया. जबकि पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम आपदा निशांत कुमार मौजूद थे. किशनपुर प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार दिलीप कुमार यादव एवं सुनीता कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसके बाद नामांकन की संवीक्षा के बाद नाम वापसी के लिए 05 मिनट का समय दिया गया. जहां किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. चुनाव में कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी 21 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने चुनाव परिणाम का घोषणा किया. सुनीता कुमारी को 17 मत मिले. वहीं दिलीप कुमार यादव को 03 मत मिला. जबकि 01 मत रद्द कर दिया गया. जिसके बाद किशनपुर प्रखंड प्रमुख पद पर नौआबाखर पंचायत समिति सदस्या एवं पूर्व प्रमुख सूर्य नारायण यादव की पत्नी सुनीता कुमारी निर्वाचित घोषित की गयी. सुनीता कुमारी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार यादव को 14 मतों से पराजित किया. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने सुनीता कुमारी को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही सुनीता कुमारी को किशनपुर प्रखंड प्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण भी कराया गया. इधर सुनीता कुमारी के प्रखंड प्रमुख बनने पर समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी. मालूम हो कि वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किशनपुर प्रखंड में पंचायत समिति चुनाव हुआ था. प्रखंड अंतर्गत कुल 22 पंचायत समिति सदस्य हैं. जानकारी अनुसार पंचायत समिति चुनाव के नामांकन के दिन ही मौजहा पंचायत से पंचायत समिति प्रत्याशी सूर्य नारायण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेल से ही चुनाव लड़कर यादव ने जीत दर्ज की. जिसके बाद 03 जनवरी 2022 को किशनपुर प्रखंड प्रमुख चुनाव में सूर्य नारायण यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय यादव को हराकर प्रमुख बना. सदस्यता समाप्त होने के बाद पुन: कराया गया चुनाव कोर्ट से 05 अप्रैल 2024 को यादव की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था. जिसके बाद किशनपुर प्रखंड प्रमुख का पद रिक्त था. चुनाव आयोग के द्वारा 02 मई को पुनः किशनपुर प्रखंड प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किया गया. जिसके बाद सूर्य नारायण यादव ने अपनी पत्नी सुनीता देवी को प्रमुख पद के लिए मैदान में उतारा. जहां उनका मुकाबला दिलीप कुमार यादव से हुआ. मुकाबले में सुनीता कुमारी ने बाजी मारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है