सर्पदंश के शिकार पीड़ित ने बोरा में सांप लेकर पहुंचा अस्पताल

बाइक में जाकर छिप गया था सांप, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:33 PM
an image

– सांप को देखकर अस्पताल में लोगों की जुट भीड़, सर्पदंश पीड़ित खतरे से बाहर – बाइक में जाकर छिप गया था सांप, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के महेशुआ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. महेशुआ वार्ड नंबर 10 निवासी स्व लक्ष्मण साह के 35 वर्षीय पुत्र समोद कुमार साह को शनिवार को उसके दरवाजे पर ही बाएं पैर में सांप ने डंस लिया. इसके बाद पीड़ित और उनके परिजन उस सांप को पकड़कर बोरा में डालकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इलाज के दौरान बोरा में रखा सांप निकलकर परिसर में खड़ी एक बाइक की सीट के नीचे जाकर छिप गया. सांप को देखकर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हर कोई इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करने में जुट गयी. इसी बीच एक युवक ने अपनी सूझबूझ से बाइक की सीट के नीचे छिपे सांप को हाथ से पकड़कर बाहर निकाला और दोबारा बोरे में बंद कर दिया. इधर सर्पदंश से पीड़ित समोद कुमार साह का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version