रतनपुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला जुर्माना
ड्राइव करते समय नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-16T14-41-01-1024x576.jpeg)
रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा चौक एनएच 106 पर सोमवार को थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें वाहनों की तलाशी, कागजातों की जांच, हेलमेट आदि की जांच कर जुर्माना वसूला गया. इस दौरान जांच टीम को देखकर वाहन चालक रूट बदलकर जाने लगे. वहीं तेज रफ्तार से आ रही वाहनों की गति धीमी हो रही थी. इस दौरान कई चालक तो गिरने से भी बच गए. जांच के बाद थानाध्यक्ष वाहन चालकों को निर्देश दिया कि ड्राइव करते समय नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें. संबंधित कागजात अपडेट रखें. बताया कि इससे दुर्घटना से भी बचा जा सकता है और अपराध भी नियंत्रण किया जा सकेगा. थानाध्यक्ष श्री सिंह से बताया कि सड़क पर हो रही दुर्घटना से सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मद्देनजर हर छोटी बड़ी वाहनों की जांचकर जुर्माना वसूला की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है