स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, एई ने थाने में दिया आवेदन

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 7:57 PM

सुपौल विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल त्रिवेणीगंज में पदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता आकाश कुमार ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. थाना में दिये आवेदन में एईई ने बताया कि 06 सितंबर को अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ त्रिवेणीगंज मेन रोड खादी भंडार के निकट गुरुकुल स्कूल के व्यवसायिक परिसर पहुंचा. जहां पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने की प्रक्रिया शुरू करने वाले थे. तभी वहां स्थानीय राकेश चौधरी एवं उनके सहयोगी विकास भगत आ गये और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे. समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया तो वे आग बबूला हो गये और कहने लगे कि मैं किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दूंगा और सरकारी कार्य में रुकावट डालने लगा. स्मार्ट मीटर नहीं लगाने से संबंधित नोटिस चिपकाने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा नोटिस चिपकाने नहीं दिया गया. इसके बाद उक्त परिसर के बगल के उपभोक्ता असफाक आलम का भी स्मार्ट मीटर नहीं बदलने दिया तथा भीड़ को एकत्रित करने लगे और उन्हें भी भड़काने का प्रयास किया गया. सभी घटना क्रम में त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस बल साथ थी, जिन्होंने मुझे वहां से बाहर निकाला. सहायक विद्युत अभियंता ने थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version