सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत, पुलिस को नहीं दी गयी जानकारी

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 6:06 PM
an image

जदिया. छातापुर-जदिया एसएच 91 पथ में गुरुवार की दोपहर राजगांव मुस्लिम टोला समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगांव वार्ड नंबर 04 निवासी असरफी ऋषिदेव की पत्नी बहुरी देवी धान तैयारी करने के लिए बगल के एक किसान के यहां जा रही थी. जैसे ही वह मुस्लिम टोला समीप पहुंची, जदिया से कोरियापट्टी की ओर तेज रफ्तार में जा रही बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दो युवक भी जख्मी हो गये. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को नही दीं गयी एवं शव को उठाकर परिजन अपने घर ले गये. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अगुवाई में पंचायत बैठी एवं तय रकम के बाद मामला को रफा दफा करवाया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version