धरहरा पंचायत में भाजपा का चलाया गया सदस्यता अभियान

सक्रिय सदस्य बनने के लिए भाजपा के नमो ऐप पर एक सौ रुपये का भुगतान भी करना पड़ेगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:02 PM
an image

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत में शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत महादलित टोला में एक सौ से अधिक सदस्य बनाए गये. उक्त जानकारी देते श्री माधोगड़िया ने बताया कि भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने का अभियान लगभग डेढ़ महीने से चल रहा है और अब तक पूरे देश में नौ करोड़ से ज्यादा लोग भाजपा के सदस्य बन चुके हैं. कहा कि अब प्राथमिक सदस्य बनाने के साथ साथ सक्रिय सदस्य बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि भाजपा का सक्रिय सदस्य वहीं व्यक्ति बन सकता है, जिसने भाजपा के 50 प्राथमिक सदस्य बनाए हो. सक्रिय सदस्य बनने के लिए भाजपा के नमो ऐप पर एक सौ रुपये का भुगतान भी करना पड़ेगा. उन्होंने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके देश की उन्नति में अपना योगदान दें. मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सियाराम भगत, राजेश अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, कृष्णा सिंह, राजन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version