जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक

बैठक की अध्यक्षता राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 5:47 PM
an image

राघोपुर. जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पूनम देवी के आवास पर प्रखंड स्तरीय बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया. आयोजित बैठक में निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूनम देवी, बैद्यनाथ यादव, नूर आलम आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया. साथ ही आगामी 27 दिसंबर को सुपौल में होने वाली पार्टी सम्मेलन के सफलता को विस्तृत चर्चा किया गया. बैठक में विधायक श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर मनोज यादव, महेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र यादव, मो अखलाख, मित्तन यादव, हरदेव यादव, कृष्ण देव मेहता, प्रदीप सेन, गोविंद ठाकुर, देवनारायण यादव, अशोक यादव, सुभाष यादव, लालदेव यादव, चंदेश्वर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version