अनियमितता के आरोप में दो खाद दुकान का लाइसेंस रद्द

दोनों दुकान के प्रोपराइटर के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:04 PM
an image

संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई वीरपुर. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में दो खाद दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की है. विभागीय अनियमितता के आलोक में दो खाद दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. दुकानों के लाइसेंस रद्द करते हुए विभाग की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. जिससे अनुमंडल क्षेत्र के खाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम सहजपुर में मेसर्स कृति ट्रेडर्स प्रोपराइटर राघव कुमार झा के अनुज्ञप्ति और दिनबंधी पंचायत के ग्राम कटैया में मेसर्स मोती ट्रेडर्स प्रोपराइटर मोतिउर रहमान का अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है. दोनों दुकान के प्रोपराइटर विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. एएसओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version