13.23 लाख की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र के मॉडल भवन निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:29 PM
an image

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 07 में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 के मॉडल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, मुखिया विजय कुमार यादव, बीपीआरओ रूकैया, ढोली पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, सरपंच विजय मंगरदैता सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से ईंट का नींव रखकर और नारियल फोड़कर किया. जेई नीरज कुमार निराला ने बताया कि षष्टम वित्त आयोग के तहत 13 लाख 23 हजार की लागत से मॉडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा. शिलान्यास समारोह के मौके पर बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के एचएम सुधीर कुमार यादव, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, पंचायत सचिव जय कुमार यादव, मिस्टू कुमार, आंगनबाड़ी सेविका लीलावती देवी, सहायिका उषा देवी, संजय मेहता, कुंदन कुमार मोदी, रामेश्वर मेहता सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version