मॉडल आंगनबाड़ी भवन का हुआ शिलान्यास, 13 लाख 23 हजार रुपये की लागत से बनेगा भवन

जेई ने बताया कि भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:26 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोली पंचायत के वार्ड 06 गौरीपट्टी गांव में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 126 के मॉडल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से ईंट रखकर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. जेई नीरज कुमार निराला ने बताया कि 15 वें वित योजना के तहत 13 लाख 23 हजार की लागत से मॉडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा. शिलान्यास समारोह के मौके पर पिपराखुर्द पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, मिस्टू कुमार, प्रवीण कुमार, आंगनबाड़ी सेविका आरती कुमारी, फुलेश्वर राम सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version