नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजित, स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:21 PM

सरायगढ़. बिहारी गुरुमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में शनिवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के बैनर तले नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी और नाबालिगों के बीच नशे की आदतों की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई. प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को कविता वाचन, स्लोगन प्रस्तुतियों और मद्य निषेध गीत के माध्यम से नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया गया. छात्रों को यह भी बताया गया कि नशा समाज में किस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न करता है और इसके परिणामस्वरूप जीवन में क्या नुकसान हो सकता है. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एएसआई कमलेश कुमार, शिक्षक रामकृष्ण परमहंस, राम कृष्ण ठाकुर, संजीव कुमार, रॉबिंस कुमार, बबन कुमार, दुर्गेश कुमार, मो सलाउद्दीन, संजू कुमारी, छाया कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version