औद्योगिक डेवलपमेंट क्षेत्र को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम ने स्थानीय ग्रामीण अमीन और अधिकारियों से करीब आधे घंटे तक रुक कर जमीन के बारे में पूछताछ किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:59 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड नंबर 16 और 17 में सरायगढ़ से गणपतगंज जाने वाली सड़क के बगल में औद्योगिक डेवलपमेंट क्षेत्र बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि औद्योगिक डेवलपमेंट क्षेत्र बनाने के लिए 250 एकड़ की जमीन की जरूरत है. जिसको लेकर जमीन की स्थलीय जांच की जा रही है. डीएम ने स्थानीय ग्रामीण अमीन और अधिकारियों से करीब आधे घंटे तक रुक कर जमीन के बारे में पूछताछ किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक डेवलपमेंट क्षेत्र बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा तथा आसपास के लोगों को रोजगार की सुविधा मिलेगी. डीएम ने सीओ धीरज कुमार को जमीन मापी करार जमीन के संबंध में जानकारी देने को कहा. इस मौके पर एडीएम रशीद कलीम अंसारी, सीओ धीरज कुमार, आरओ राकेश रंजन सहित अन्य अधिकारी और अंचल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version