26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:35 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharSupaulइलाके का विकास ही मेरा विजन : पप्पू यादव

इलाके का विकास ही मेरा विजन : पप्पू यादव

- Advertisment -

– पूर्णिया एयरपोर्ट बनने से कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल को भी होगा फायदा- 2026 तक कोसी पर बनने वाले हाईडैम का डीपीआर बनकर होगा तैयारसुपौल. मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास है. यहां के लोग आर्थिक रूप से कैसे सबल हों, कैसे यहां आइटी हब बने, कैसे सड़क बने कैसे रेलवे नेटवर्क हर गांव तक पहुंचे. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. कहा कि हमने पूर्णिया एयरपोर्ट की बात कही अब जल्द ही यह बनने वाला है. इसके बन जाने से पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगों को भी फायदा होगा. मैंने भीमनगर कोसी बराज की बात संसद में उठाई. अगर कोसी का कायाकल्प नहीं किया गया तो बाढ़ से 17 से 18 जिले को प्रलय का सामना करना पड़ेगा. कोसी की पीड़ा के लिए हमने पीएम से बात की, पीएमओ से मुझे पत्र भी मिला. इसमें 2026 तक हाईडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई. कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा. भागलपुर से नवगछिया होकर बिहारीगंज खुर्दा होकर वीरपुर तक हाईवे तक की सड़क हो अथवा पूर्णिया बेलोरी से बंगाल तक के लिए सड़क निर्माण मैंने हमेशा संघर्ष किया और कई सड़कों के विस्तारीकरण की मांग हमने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से की जिसे लेकर आश्वासन दिया गया है. शीघ्र ही और कई बड़े एनएच का निर्माण होना है. कहा कि रेलवे की दिशा में नई रेल परियोजनाओं के लिए हमेशा से में संघर्षरत रहा. मैंने बिहारीगंज- मुरलीगंज होते हुए प्रतापगंज तक के लिए नई रेल परियोजना की मांग रेल मंत्रालय से की है. जिसका आश्वासन दिया गया है.

मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास

मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास है. यहां के लोग आर्थिक रूप से कैसे सबल हों, कैसे यहां आइटी हब बने, कैसे सड़क बने कैसे रेलवे नेटवर्क हर गांव तक पहुंचे. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. कहा कि हमने पूर्णिया एयरपोर्ट की बात कही अब जल्द ही यह बनने वाला है. इसके बन जाने से पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगों को भी फायदा होगा. मैंने भीमनगर कोसी बराज की बात संसद में उठाई. अगर कोसी का कायाकल्प नहीं किया गया तो बाढ़ से 17 से 18 जिले को प्रलय का सामना करना पड़ेगा. कोसी की पीड़ा के लिए हमने पीएम से बात की, पीएमओ से मुझे पत्र भी मिला. इसमें 2026 तक हाईडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई. कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा.भागलपुर से नवगछिया होकर बिहारीगंज खुर्दा होकर वीरपुर तक हाईवे तक की सड़क हो अथवा पूर्णिया बेलोरी से बंगाल तक के लिए सड़क निर्माण मैंने हमेशा संघर्ष किया और कई सड़कों के विस्तारीकरण की मांग हमने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से की जिसे लेकर आश्वासन दिया गया है. शीघ्र ही और कई बड़े एनएच का निर्माण होना है. कहा कि रेलवे की दिशा में नई रेल परियोजनाओं के लिए हमेशा से में संघर्षरत रहा. मैंने बिहारीगंज- मुरलीगंज होते हुए प्रतापगंज तक के लिए नई रेल परियोजना की मांग रेल मंत्रालय से की है. जिसका आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

– पूर्णिया एयरपोर्ट बनने से कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल को भी होगा फायदा- 2026 तक कोसी पर बनने वाले हाईडैम का डीपीआर बनकर होगा तैयारसुपौल. मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास है. यहां के लोग आर्थिक रूप से कैसे सबल हों, कैसे यहां आइटी हब बने, कैसे सड़क बने कैसे रेलवे नेटवर्क हर गांव तक पहुंचे. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. कहा कि हमने पूर्णिया एयरपोर्ट की बात कही अब जल्द ही यह बनने वाला है. इसके बन जाने से पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगों को भी फायदा होगा. मैंने भीमनगर कोसी बराज की बात संसद में उठाई. अगर कोसी का कायाकल्प नहीं किया गया तो बाढ़ से 17 से 18 जिले को प्रलय का सामना करना पड़ेगा. कोसी की पीड़ा के लिए हमने पीएम से बात की, पीएमओ से मुझे पत्र भी मिला. इसमें 2026 तक हाईडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई. कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा. भागलपुर से नवगछिया होकर बिहारीगंज खुर्दा होकर वीरपुर तक हाईवे तक की सड़क हो अथवा पूर्णिया बेलोरी से बंगाल तक के लिए सड़क निर्माण मैंने हमेशा संघर्ष किया और कई सड़कों के विस्तारीकरण की मांग हमने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से की जिसे लेकर आश्वासन दिया गया है. शीघ्र ही और कई बड़े एनएच का निर्माण होना है. कहा कि रेलवे की दिशा में नई रेल परियोजनाओं के लिए हमेशा से में संघर्षरत रहा. मैंने बिहारीगंज- मुरलीगंज होते हुए प्रतापगंज तक के लिए नई रेल परियोजना की मांग रेल मंत्रालय से की है. जिसका आश्वासन दिया गया है.

मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास

मेरा सपना सिर्फ कोसी-सीमांचल का विकास है. यहां के लोग आर्थिक रूप से कैसे सबल हों, कैसे यहां आइटी हब बने, कैसे सड़क बने कैसे रेलवे नेटवर्क हर गांव तक पहुंचे. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. कहा कि हमने पूर्णिया एयरपोर्ट की बात कही अब जल्द ही यह बनने वाला है. इसके बन जाने से पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगों को भी फायदा होगा. मैंने भीमनगर कोसी बराज की बात संसद में उठाई. अगर कोसी का कायाकल्प नहीं किया गया तो बाढ़ से 17 से 18 जिले को प्रलय का सामना करना पड़ेगा. कोसी की पीड़ा के लिए हमने पीएम से बात की, पीएमओ से मुझे पत्र भी मिला. इसमें 2026 तक हाईडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई. कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा.भागलपुर से नवगछिया होकर बिहारीगंज खुर्दा होकर वीरपुर तक हाईवे तक की सड़क हो अथवा पूर्णिया बेलोरी से बंगाल तक के लिए सड़क निर्माण मैंने हमेशा संघर्ष किया और कई सड़कों के विस्तारीकरण की मांग हमने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से की जिसे लेकर आश्वासन दिया गया है. शीघ्र ही और कई बड़े एनएच का निर्माण होना है. कहा कि रेलवे की दिशा में नई रेल परियोजनाओं के लिए हमेशा से में संघर्षरत रहा. मैंने बिहारीगंज- मुरलीगंज होते हुए प्रतापगंज तक के लिए नई रेल परियोजना की मांग रेल मंत्रालय से की है. जिसका आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें