शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक में स्नातक प्रोन्नति देने की गयी मांग

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:15 PM

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और मुख्यमंत्री के सुपौल आगमन पर उनके समक्ष वेदना प्रकट करने का निर्णय लिया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति सहित अन्य समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को लगातार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया. बावजूद इसके डीइओ कार्यालय कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है. एक तरफ शिक्षकों की मांगों के अनुरूप मुख्यमंत्री नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का दर्जा प्रदान कर उनके मांगों को पूरा करने में लगी है. वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा कार्यालय शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. हालात इस कदर है कि पीड़ित शिक्षक अब मुख्यमंत्री के सुपौल आगमन पर अपनी समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से वेदना प्रकट करने को विवश हैं. कहा है कि शिक्षक नियमावली 2020 के कंडिका -16(2) के आलोक में आवश्यक अहर्ताधारी शिक्षकों को 12 वर्ष पूरा होने पर स्नातक प्रोन्नति का प्रावधान है. जिसके तहत अधिकांश जिला के शिक्षक इसका लाभ भी उठा रहे हैं. लेकिन सुपौल जिला में अभी तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं होना चिंताजनक है. उन्होंने सैकड़ों शिक्षक के बकाया वेतन व एरियर में विलंब पर भी खेद प्रकट किया. बैठक में बीरेंद्र भास्कर, प्रकाश कुमार सुमन, बिनोद कुमार यादव, नीरज कुमार, हरेन्द्र कर्ण, संतोष ठाकुर, शंकर साह, मुर्शीद आलम, सत्येन्द्र मुखिया, पवन ठाकुर, गीता कुमारी, शबनम कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version