संदेहास्पद स्थिति में खेत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

मृतक युवक की पहचान बलुआ बाजार वार्ड नंबर 07 निवासी लखन साह के 35 वर्षीय पुत्र केलू साह के रूप में हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:37 PM
an image

बलुआ बाजार. बलुआ थाना क्षेत्र बिशनपुर शिवराम पंचायत स्थित आदिवासी टोला के समीप बलुआ पावर हाउस के 100 मीटर पूरब एक खेत में शुक्रवार की देर शाम एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान बलुआ बाजार वार्ड नंबर 07 निवासी लखन साह के 35 वर्षीय पुत्र केलू साह के रूप में हुई है. राहगीरों की नजर जब सड़क किनारे खेत में पड़े युवक पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजन व बलुआ पुलिस को दी. जब पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की तो परिजन शव को उठाकर घर ले आये और दाह संस्कार की प्रक्रिया में जुट गये. लोगों ने जब इस बात की जानकारी वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सहित एसपी शैशव यादव के संज्ञान में दिया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन में जुट गई. युवक की मौत को लेकर कई तरह चर्चाएं हो रही थी. कोई जहरीली शराब पीने से युवक की मौत होने की बात कर रहा था तो कोई हत्या कर शव फेंकने की बात कर रहा था. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी शैशव यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था. मामला संज्ञान में आया है. थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version