25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

राम नारायण चौधरी उर्फ रामदेव चौधरी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:58 PM
an image

राघोपुर. राघोपुर थाना की पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी राम नारायण चौधरी उर्फ रामदेव चौधरी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था. बताया कि उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत राघोपुर कांड संख्या 55/23 दर्ज था. साथ ही वह 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त भी था. जिसे शनिवार को डीआईयू सुपौल की टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version