आपसी कहासुनी में चचेरे ससुर ने महिला का पैर तोड़ा

अपर थानाध्यक्ष मो शाहिद ने पूछने पर बताया कि घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में समुचित कार्रवाई की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:19 PM
an image

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा पंचायत वार्ड संख्या 11 स्थित पट्टी रतनसार में चचेरे ससुर ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. महिलाओं के बीच घरेलू विवाद को लेकर हुए मारपीट में जख्मी महिला का दाहिना पैर टूट गया. सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस स्थल पर पहुंची और जख्मी महिला को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सीएचसी में उपचार करा रहे जख्मी महिला के भाई पिंटू कुमार उर्फ मोहन ने बताया कि उनके बहनोई भूषण मंडल बाहरी प्रदेश में मजदूरी करते हैं. उनकी बहन की घर की महिलाओं के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसी बीच बहन के दो चचेरे ससुर जोगानंद मंडल और लक्ष्मी मंडल आ धमके और मारपीट करते पैर तोड़ दिया. बताया कि घटना को लेकर लिखित आवेदन थाना को दिया गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है. अपर थानाध्यक्ष मो शाहिद ने पूछने पर बताया कि घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version