मलाढ़ गांव सजधज कर तैयार, 23 अक्तूबर को आएंगे सीएम
मलाढ़ गांव सजधज कर तैयार, 23 अक्तूबर को आएंगे सीएम
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/supaul3-1024x768.jpg)
गांवों में सड़कें, नली-गली, नल-जल, स्वास्थ्य सुविधा, आंगनबाड़ी, बिजली व्यवस्था को किया जा रहा सुदृढ़
सड़क किनारे लगे वृक्षों का किया गया रंग रोगनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 23 अक्तूबर को किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ गांव पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मलाढ़ गांव को सजाने संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन के द्वारा लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन (निपटारा) किया गया. इसके अलावा मलाढ़ व सरायगढ़ में सड़कें, नली-गली, नल-जल, स्वास्थ सुविधा, आंगनबाड़ी, बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. साथ ही सड़क किनारे लगे वृक्षों का रंग रोगन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मलाढ़ व सरायगढ़ गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. गांव की हर गली का पीसीसी ढलाई किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कर उसकी पुताई की जा रही है. गांव में लगे लकड़ी और पुराने बिजली के पोल को हटाकर नये पोल खड़ा किये जा रहे हैं.
सीएम के आगमन को लेकर गांव की महिलाएं बेहद खुश
गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां की महिलाएं बेहद खुश हैं. उनका कहना है उनके (मुख्यमंत्री) आगमन के पूर्व गांव का विकास किया जा रहा है. सड़कें दुरुस्त की जा रही हैं. आवास योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा है. इसके अलावे लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है.
महादलित टोला का करेंगे भ्रमण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 एवं 12 का भ्रमण करेंगे. इसी दौरान महादलित बस्ती के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास करेंगे. मलाढ़ गांव स्थित वार्ड नंबर 09 एवं 12 की समुचित सफाई की गयी है. टोले के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. जहां कल तक गंदगी का अंबार लगा रहता था वह स्थल चकाचक नजर आ रहा है. वार्ड वासियों का कहना है कि काश सरकार सब दिन यहां आते और इसी तरह से हमारा गांव दिखता रहता. दिन भर अधिकारियों की दौड़ती रही गाड़ियांमलाढ़ गांव में दिन भर जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. अधिकारी सीएम के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रहे थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती दिखी. वहीं कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. हालांकि इस दौरान कोई भी अधिकारी तैयारी के सदंर्भ में कुछ जानकारी देने से परहेज करते रहे.
सीएम नीतीश कुमार 23 अक्तूबर को 111 नई योजनाओं का करेंगे शिलान्यासडीएम व एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के कार्यक्रम की दी विस्तृत जानकारी
सुपौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 23 अक्तूबर को किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ एवं सरायगढ़ आयेंगे. इसको लेकर डीएम कौशल कुमार एवं एसपी शैशव यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुपौल से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को शहर के डिग्री कॉलेज चौक से ही पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. विशेष तौर पर किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मलाढ़ के वार्ड 12 महादलित टोला में अधिकारियों की टीम काम को पूरा करने में जुटी हुई है. यहां विभिन्न विभागों की ओर से लगभग दो दर्जन स्टॉल लगाए जायेंगे. इसको लेकर डीएम कौशल कुमार की ओर से अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये गये हैं. सरायगढ़ भपटियाही से किशनपुर तक पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. यहां पर पुलिस टीम की ओर से बीते एक सप्ताह से वाहनों की नियमित जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 224.977 करोड़ की लागत से 99 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 195.212 करोड़ की 111 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. सीएम हवाई मार्ग से सीधे मलाढ़ पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सरायगढ़ भपटियाही में पहले आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) और फिर भपटियाही के नवनिर्मित थाना का उद्घाटन करेंगे.
मलाढ़ से 14 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात
डीएम ने बताया कि जिले में 105 प्राथमिक विद्यालय भवन हीन थे. इसमें फिलहाल मलाढ़ सहित कुल 57 विद्यालयों में पंचायती राज विभाग के माध्यम से भवन तैयार कराया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. वहीं शेष 48 का शिलान्यास भी सीएम के हाथों होगा. इसके अतिरिक्त 200 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की आधारशिला भी रखी जायेगी. जबकि 225 अर्द्ध निर्मित आगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को पूरा करने की भी सीएम शुरुआत करेंगे. मलाढ़ में मुख्यमंत्री 8.496 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 5.748 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
आरओबी सहित 122 करोड़ का करेंगे उद्घाटन
डीएम कौशल ने बताया कि मलाढ़ के बाद सीएम भपटियाही में 29.90 करोड़ की लागत से बने रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा यहां से पथ निर्माण विभाग की चार अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल से सीएम 122.82 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. थाना परिसर से 258.548 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. आरओबी उद्घाटन के बाद सीएम 6.52 करोड़ की लागत से बने भपटियाही थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. यहां से सीएम 93.659 करोड़ की 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें सुपौल नगर परिषद में 22.08 करोड़ की लागत से निर्मित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सह पंप हाउस शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां से 164.888 करोड़ की 62 अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
आरओबी व मॉडल थाना भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
सरायगढ़मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 23 अक्तूबर को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार अपने दलबल के साथ सरायगढ़ में एनएच 327 ए पर बने नवनिर्मित आरओबी और मॉडल थाना भपटियाही का निरीक्षण किया. डीएम ने मलाढ पंचायत से लेकर भपटियाही बाजार तक सड़क का साफ-सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. वही एनएच 327 ए मलाढ पंचायत से लेकर भपटियाही बाजार तक ग्रामीण सड़कों के मुहाने पर जगह जगह बैरियर लगाई गई है. 23 अक्तूबर को सीएम किशनपुर प्रखंड के मलाढ पंचायत के महिपट्टी गांव के वार्ड 07 में पैक्स गोदाम के पास हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरकर मलाढ पंचायत के महादलित टोला में पहुंचकर विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से सरायगढ़ जायेंगे. जहां आरओबी व मॉडल थाना भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोसी निरीक्षण भवन सरायगढ़ को रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई विभाग के मंत्री और विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. वहीं जदयू कार्यकर्ता द्वारा मलाढ पंचायत से लेकर भपटियाही बाजार तक विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार एवं बैनर पोस्टर लगाये जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है