चौकठिसँ चान दिस का विमोचन आज

चौकठिसँ चान दिस का विमोचन आज

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:17 PM
an image

सुपौल युवा कवयित्री दीपिका चंद्रा की पहली मैथिली कविता संग्रह चौकठिसँ चान दिस का विमोचन मंगलवार को शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में किया जायेगा. सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलापट्टी की रहने वाली कवयित्री दीपिका प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ी, कुशल गायिका और सजग सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचानी जाती है. विगत कुछ वर्षों से मैथिली साहित्यिक परिदृश्य में निरंतर सक्रिय रहते हुए लगातार कविता और कहानी लेखन करती आ रही हैं. इनकी पहली पुस्तक किसुन संकल्प लोक से प्रकाशित हुआ है. लोकार्पण समारोह में कई प्रसिद्ध साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर साहित्यकार डॉ सुभाष चंद्र यादव, डॉ महेंद्र, केदार कानन, रमण कुमार सिंह, आशीष चमन, अरविंद ठाकुर, डॉ धर्मव्रत चौधरी, किसलय कृष्ण, कुमार विक्रमादित्य सहित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ कन्हैया सिंह, रामकुमार चौधरी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version