ड्यूटी पर जा रही एएनएम की रास्ते में हुई मौत, परिजनों में शोक

मीरा कुमारी की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:17 PM
an image

– मुंगेर की रहने वाली थी एएनएम त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत 49 वर्षीय एएनएम मीरा कुमारी की ड्यूटी पर जाते समय शनिवार को अचानक मौत हो गई. एएनएम मीरा कुमारी ई-रिक्शा से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से महेशुआ पंचायत के गंभीरपुर गजहर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रही थी. गजहर की ओर जाने वाली सड़क पर उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने कुछ कदम गयी तो वे अचानक गिर पड़ी और बेसुध हो गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय मृतका का इकलौता पुत्र भी उनके साथ था, जो अपनी मां की मृत्यु के बाद शोक में है. प्रत्यक्षदर्शी आशा उषा ने बताया कि मीरा कुमारी ने ई-रिक्शा से उतरकर पैदल जा रही थी कि अचानक लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गईं और उनकी स्थिति गंभीर हो गई. प्रखंड स्वास्थ्य कॉर्डिनेटर किशोर कुमार ने बताया कि एएनएम मीरा कुमारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर गंभीरपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड और एम-आशा का प्रशिक्षण देने के लिए जा रही थी. मीरा कुमारी मूल रूप से मुंगेर जिले के काली मंदिर रोड हवेली खड़गपुर की रहने वाली थी. उन्होंने वर्ष 2008 में संविदा पर एएनएम के पद पर नौकरी शुरू की थी और 2019 में स्थायी नियुक्ति के बाद उनकी तैनाती त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में की गई थी. मीरा कुमारी की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version