21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:39 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharSupaulअलाव से लगी आग, दो लाख नकदी समेत एक दर्जन घर जले

अलाव से लगी आग, दो लाख नकदी समेत एक दर्जन घर जले

- Advertisment -

जदिया. थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मंगलवार की अलाव से निकली चिंगारी से लगी आग में एक दर्जन घर जल गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर रात आग सबसे पहले गोनर शर्मा के घर में लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटे भयावह रूप ले लिया और दर्जन भर घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मोटर पंपसेट से पानी छिड़कने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक एक दर्जन घर सहित घर में रखे दो लाख नकदी व सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में गोनर शर्मा, विकास शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, रवेद्र शर्मा, सचेन शर्मा, नंदन शर्मा, रामानंद शर्मा, मिथिलेश शर्मा, अमर शर्मा, दिलीप शर्मा, सदानंद शर्मा, नीतिश शर्मा के घर, घर में रखे 02 लाख नकद सहित दो बाइक, दो साइकिल, अनाज, बर्तन, फर्नीचर कपड़ा व जेवरात जलकर राख हो गया. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी को दी गयी. जिसके बाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है, जो क्षति आकलन में जुटे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्या पूनम कुमारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महानंद मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए सरकारी सहायता दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जदिया. थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मंगलवार की अलाव से निकली चिंगारी से लगी आग में एक दर्जन घर जल गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर रात आग सबसे पहले गोनर शर्मा के घर में लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटे भयावह रूप ले लिया और दर्जन भर घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मोटर पंपसेट से पानी छिड़कने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक एक दर्जन घर सहित घर में रखे दो लाख नकदी व सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में गोनर शर्मा, विकास शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, रवेद्र शर्मा, सचेन शर्मा, नंदन शर्मा, रामानंद शर्मा, मिथिलेश शर्मा, अमर शर्मा, दिलीप शर्मा, सदानंद शर्मा, नीतिश शर्मा के घर, घर में रखे 02 लाख नकद सहित दो बाइक, दो साइकिल, अनाज, बर्तन, फर्नीचर कपड़ा व जेवरात जलकर राख हो गया. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी को दी गयी. जिसके बाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है, जो क्षति आकलन में जुटे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्या पूनम कुमारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महानंद मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए सरकारी सहायता दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें