रंगाेली प्रतियोगिता 39 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
आरएसएम पब्लिक स्कूल के 30वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को चित्रकला प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-25T18-05-13-1024x682.jpeg)
सुपौल. आरएसएम पब्लिक स्कूल के 30वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को चित्रकला प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने किया. इस अवसर पर सचिव-सह-विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, प्राचार्य रतीश कुमार मौजूद थे. चित्रकला की 153 प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया. जबकि 39 छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी की सराहना करते हुए डीडीसी ने छात्र-छात्राओं का भरपूर उत्साहवर्द्धन किया. निर्णायक मंडली के सदस्यों में अर्चना कुमारी, दीपशिखा की भूमिका सराहनीय रही. चित्रकला एवं रंगोली कुल 39 प्रस्तुति को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिए रंगोली एवं चित्रकला के प्रतिभागियों को कुल तीन समूहों में व्यवस्थित किया गया था. मौके पर मधु कुमारी, अब्दुल मजीद, स्निग्धा वर्मा, अरविन्द्र कुमार मिश्रा, प्रसुन कुमार सिंह, अरविंद कुमार झा, दीक्षा पराशर, जयशंकर मिश्र, मनोज कुमार, रूपेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है