मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Stenographer Vacancy in Bihar: बिहार में जनवरी में स्टेनोग्राफर भर्ती कौशल परीक्षा ली जाएगी. ग्रेड सी और डी की परीक्षा होने जा रही है. तीन के साथ ही चार जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एसएससी के मध्य क्षेत्र प्रयागराज की आधिकारीक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड को जारी किया गया है. इसे परीक्षार्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार के साथ ही यूपी के दस केंद्रों में परीक्षा ली जा रही है. बिहार की बात करें तो यहां राजधानी पटना में दो केंद्र की स्थापना की गई है. इसके साथ ही पूर्णिया जिले में एक परीक्षा केंद्र का निर्माण किया गया है. राज्य के बाहर लखनऊ, बरेली, और कानपुर में परीक्षा का आयोजन होना है. बिहार के साथ- साथ उत्तर प्रदेश के एग्जाम केंद्रों में परीक्षा होगी.
बारह सौ सात पदों पर होगी भर्ती
बिहार और यूपी के पांच हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं. बता दें कि कुल पांच हजार आठ सौ 95 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे. बारह सौ सात पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अगस्त में एसएससी की ओर से परीक्षा की शुरुआत की गई थी. 12 और 13 अक्टूबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें देशभर के 21 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. उत्तर प्रदेश के पांच हजार नौ सौ 95 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार में पटना के साथ ही पूर्णिया में परीक्षा ली जाएगी.
Also Read: BSSTET: बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा का जल्द जारी होगा डमी एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
दो पालियों में होगी परीक्षा
स्टेनोग्राफर भर्ती की कौशल परीक्षा का आयोजन जनवरी में होगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. तीन जनवरी को दोपहर सुबह के नौ से 11:28 बजे और दोपहर के 1:30 से 3:48 बजे के बीच ली जाएगी. तीन जनवरी को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी की परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें हजारों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. वहीं, परीक्षा के प्रवेश पत्र को जल्द से जल्द डाउनलोड करना बेहद जरूरी है. एडमिट कार्ड के बगैर छात्र परीक्षा देने में असफल होंगे. इसलिए इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. बता दें कि केंद्र सरकार के विभाग के साथ ही मंत्रालयों में इस परीक्षा के जरिए भर्ती ली जाएगी. अगस्त में ही परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इसके बाद कौशल परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के टाइपिंग की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद एग्जाम पूरा हो जाएगा और फाइनल परिणाम की घोषणा की जाएगी.
Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद भी है साथ, सियासी हलचल हुई तेज