कोरोना के खिलाफ जंग : जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में खोला गया आपदा राहत केंद्र, खाने-पीने व सोने की सुविधाएं उपलब्ध
कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण जिले के अंदर जो मजदूर, रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शहर के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में आपदा राहत केंद्र खोला गया है. उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था करने को कहा गया है. कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्र पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
छपरा : कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण जिले के अंदर जो मजदूर, रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीब जो लोग भी फंसे हुए हैं, उनके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शहर के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में आपदा राहत केंद्र खोला गया है. उनके भोजन और आवासन की व्यवस्था करने को कहा गया है. कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा राहत केंद्र पर संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
जिलाधिकारी ने कहा इस केंद्र में वैसे लोगों को सुविधा दी जायेगी, जो किसी कारण से यहां फंस गये हैं. उन्हें इस केंद्र पर 24 घंटे सुविधा दी जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया इस केंद्र का अपर समाहर्ता विभागीय जांच और डीआरडीए निदेशक को प्रभारी बनाया गया है.
एक ही जगह होगी रहने और खाने की सुविधा
डीएम ने कहा आपदा राहत केंद्र में ऐसे गरीब लोगों की भोजन और आवास की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही वहां उनके स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा होगी. इसके साथ ही वैसे लोग जो जिले के बाहर फंसे हुए हैं या रास्ते में है उन्हें स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवास की व्यवस्था सरकार के खर्चे पर भी की जा रही है. बिहार सरकार द्वारा फंसे लोगों के लिए भोजन और रहने के साथ ही आपदा राहत केंद्रों पर कोरोना वायरस में संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
जरूरी फोन और मोबाइल नंबर
अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) : 9955185596
निदेशक डीआरडीए : 9199371901
स्वास्थ्य संबधित सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
06152-244812
06152-244810
06152-244811
06152-244813
06152-244815
06152-244817