Siwan News: सिवान. दरौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद में एक युवक ने 30 वर्षीय व्यक्ति को तलवार से मार कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में बताया जा रहा है मंगलवार की संध्या में आरोपी सूरज महतो मोबाइल की मांग कर रहा था. मोबाइल नही मिलने पर सुरबिंद्र साह के बीच विवाद हो गया. उसके बाद आरोपी घर जाकर तलवार लाकर सुरविंद्र के कंधे पर वार कर दिया. जिसके बाद उसके गर्दन की नस कट गयी. शरीर से लगातार खून निकलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मोबाइल चोरी का था आरोप

बताया जाता है कि सूरज महतो का मोबाइल खो गया था. उसे किसी ने बताया कि उसका मोबाइल सुरबिंद साह के पास है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. यह विवाद देखते देखते हिंसक हो गया और सूरज महतो ने तलवार से सुरबिंद्र साह पर हमला कर दिया. इस हमले में सुरबिंद्र साह के गले का नस कट गया और उसकी वहीं मौत हो गयी. मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

बेटे ने बाप को तलवार से मार किया घायल

इधर, अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजन बिगहा गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को पारिवारिक विवाद में तलवार से मारकर किया घायल. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय लाल मुन्ना सिंह को उन्हीं के पुत्र अनुज कुमार ने घरेलू झगड़ा के दौरान तलवार से मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल व्यक्ति को परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की चर्चा लोगों में है कि कलयुगी पुत्र ने पिता को मारकर घायल कर दिया.