संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की मौत
सीवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में सोमवार की सुबह एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.मृतक की पहचान पटना जिले की पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव निवासी राजनारायण पासवान के रूप में की गई.
सीवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में सोमवार की सुबह एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.मृतक की पहचान पटना जिले की पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव निवासी राजनारायण पासवान के रूप में की गई. राजनारायण सीवान में रहकर रेलवे माल गोदाम पर मजदूरी का काम करता था. बीते दिनों पुत्र के मौत हो जाने के कारण वह गांव गया हुआ था. एक सप्ताह पूर्व गांव से आकर पुनः मजदूरी का काम कर रहा था. मंगलवार की सुबह वह सो कर उठा और टहलने के लिए निकल गया. इसके बाद उसका शव लक्ष्मीपुर स्थित मोहल्ले में एक मकान के बगल से बरामद किया गया .शव पर किसी प्रकार के खरोंच नही पाया गया. किसी ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया और पुलिस मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके साथियों का कहना है कि मौत कैसे हुई है यह अस्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हम लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी है. हालांकि उनके घर पर अभी कोई नहीं है हम लोग शव लेकर उनके घर जा रहे हैं. वहीं नगर थाना पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है